लखनऊ में भूमाफियाओं का कहर चिनहट इलाके में लोगोँ के डर का सबब बनी
लखनऊ में भूमाफियाओं का कहर चिनहट इलाके में लोगोँ के डर का सबब बनी हुई है। चिनहट इलाके के नन्दपुर निवासी की पट्टे की भूमि पर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से मौजूद पेडों और दीवार को भूमाफिया के गुर्गे नष्ट करने में जुटा है। पीड़ित का आरोप है सगे भाई को भूमाफिया ने रुपयों का लालच देकर सरकारी भूमि को अवैध रूप से बेचने का मन बना लिया है, जबकि न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
उपजिलाधिकारी सदर को इस प्रकरण बाबत पीड़ित ने कई शिकायत पत्र दिये गए है लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी इससे पहले सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से कब्जे करने वालों के विरुद्ध चिनहट निवासी स्वामी दिनेशानंद सरस्वती ने अभियान चलाया था जिसके बाद उनकी भूमाफियों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी लेकिन जिला प्रशाशन संवेदनहीन रवैया लगे रहते है आम नागरिक की गाढ़ी कमाई को लूटने में