अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी BJP पर तीखा हमला बोला
वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी अब सत्ता में नहीं है इसलिए वो ट्रोलिंग का सहारा ले रहे हैं
आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि लोगों ने हम पर भरोसा किया है. उद्धव सरकार ने अपने वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है
जैसे कृषि ऋण की माफी, 10 रुपए में खाना या फिर लोगों को घर मुहैया कराना’ उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी ‘महा विकास अघाडी’ सरकार से जलती है, क्योंकि वो पहले सत्ता में थी लेकिन अब बाहर हो गई है, इस कारण बीजेपी दुखी है और हमसे जल रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें कभी ‘बरनॉल’ लगाने की सलाह नहीं दूंगा.’
आदित्य ठाकरे ने अपने तेवर में कहा कि, ‘महा विकास अघाडी राज्य के कल्याण का काम करती रहेगी और विपक्षी बीजेपी के ट्रोल्स को नजरंदाज करते रहेंगे. उन्हें ट्रोल करने दीजिए, क्योंकि वो सत्ता में नहीं हैं. वो हमारी ट्रोलिंग में ही व्यस्त रहें. वो हमें उन जगहों से ट्रोल कर रहे हैं जहां उन्होंने इंटरनेट बंद नहीं किया है. यह अच्छा है कि वो अपने मोबाइल फोन का प्रयोग कर हमारी सरकार की ट्रोलिंग कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि वो सत्ता से बाहर हैं इसलिए हमसे ईर्ष्या करते हैं.’