मन की बात में बोले पीएम नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को सही व्यवस्था पसंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा करने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया pm कहते है की उन्होंने देशभक्ति और ऊर्जा की भावना पैदा की और लोगों को गरीबों की सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया। अपने रेडियो कार्यक्रम यानि की (मन की बात)पर बोलते हुए, पीएम मोदी कहते है की “विवेकानंद मेमोरियल उन लोगों के लिए तीर्थस्थल बन गया है जो आध्यात्मिक चेतना का अनुभव करना चाहते हैं।
यह लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना भी पैदा करता है, ऊर्जा प्रदान करता है और गरीबों की सेवा करने के लिए उन्हें प्रभावित भी करता है। pm ने कहा, ‘भारत को आधुनिक बनाने में इस पीढ़ी की बहुत बड़ी भागीदारी होने वाली है. मैं साफ अनुभव करता हूं. आने वाली 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर, जब देश युवा दिवस मना रहा होगा मेरे प्रिय देशवासियों कन्याकुमारी में जिस रॉक पर स्वामी विवेकानंद जी ने अंतर्ध्यान किया था, वहां पर जो विवेकानंद रॉक मेमोरियल बना है, उसके पचास वर्ष पूरे हो रहे हैं. पिछले 5 दशकों में ये स्थान भारत का गौरव रहा है.