प्रदेशमध्य प्रदेश
भिंड : वकीलों पर लुटेरों ने हमला कर लूटपाट की
ग्वालियर और भिंड से जबलपुर जा रहे वकीलों को सागर के नजदीक मालथोन में करीब एक दर्जन लुटेरों ने प्राणघातक हमला कर लूट लिया। लुटेरों ने वारदात को हाइवे पर उस वक्त अंजाम दिया जब ग्वालियर और भिंड के कुछ वरिष्ठ वकील स्टेट बार की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जबलपुर जा रहे थे।
रात को 11 बजे हाइवे पर बदमाशों ने इनको रांपी लगाकर लूट लिया। इस दौरान वकीलों से लुटेरों ने मारपीट भी की जिससे वह घायल हो गए। घायल वकीलों को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लूटपाट के शिकार होने वाले वकीलों में ग्वालियर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, राजीव शर्मा, भिंड से बार के पूर्व अध्यक्ष रज्जन सिंह, सचिव विनीत मिश्रा और वकील विक्रम सिंह चौहान है। घटना से आहत उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ने आज सभी सदस्यों से कार्य नहीं करने का आह्वान किया है।