मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में मिले 3 लोगों के शव
नए साल के पहले दिन मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी में तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक हुंडई क्रेटा कार में ये तीनों शव मिले हैं. वहीं गाड़ी में एक बच्चा गंभीर हालत में मिला है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कारोबार में घाटा और पारिवारिक कलह के वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया लग रहा है. पुलिस ने मौके से एक नोट भी बरामद किया है.
वही आपको बतादे की गाड़ी अंदर से लॉक थी. कार न खुलने पर उसका शीशा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी मिली. जबकि एक बच्चे की सांसें चल रही थी. मृतक की पहचान गऊ घाट स्थित लाल दरवाजा निवासी नीरज अग्रवाल, उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धान्या अग्रवाल के रूप में हुई है. वहीं बेटे शौर्य अग्रवाल को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मृतक नीरज अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी थे.