सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा में बच्चो की मौत पर जताया दुख
राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब तक यहां 102 बच्चों की मौत हो गई है. उधर इसे लेकर अब सियासत गरमा गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है.
बता दें कि बच्चों के इलाज में लापरवाही के आरोपों से चर्चा में आए जेके लोन अस्पताल में पिछले साल कुल 963 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बीते दिसंबर महीने में बच्चों की मौत का आंकड़ा अचानक बढ़ने से हड़कंप मच गया था. विपक्ष ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को इस मुद्दे पर घेरा, लेकिन जांच रिपोर्ट में इलाज में लापरवाही नहीं बल्कि ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं होना और ठंड को मौत की वजह बताया गया है.
सीएम ने कहा की कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है. माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है. अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रहीं.