बहराइच में ब्रह्मकुमारी बहनों ने वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के बीच मनाया नववर्ष 2020
बहराइच में ब्रह्मकुमारी बहनों ने वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के बीच मनाया नववर्ष बी के जया दीदी ने वृद्धा आश्रम के वृद्धों को सुखी जीवन का मंत्र,मिठाईयाँ व अंगवस्त्र बाँट कर सम्मानित किया वही बता दे की बी के जया दीदी ने सप्ताह में एक दिन वृद्धा आश्रम में सेवा करने का संकल्प भी लिया है आपको बतादे की बहराइच जनपद के चित्तौरा ब्लाक में संचालित वृद्धा आश्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वजीरबाग संस्था की प्रमुख बी के दीदी के मार्गदर्शन में ब्रह्मकुमारियों एवं ब्रह्माकुमारों द्वारा सेवार्थ एकत्रित हो कर वृद्धा आश्रम के वृद्धोंजनों को ऊनी अंगवस्त्र व ईश्वरीय प्रसाद का वितरण किया.
नववर्ष के पावन अवसर पर “प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय” की शाखा बहराइच की ओर से वृद्ध जनों को ईश्वरीय संदेश देने के साथ -साथ अंगवस्त्र भी वितरित किया गया उक्त कार्यक्रम शाखा प्रमुख बी के दीदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया जिसका शुभारंभ बी के जया दीदी ने बुजुर्गों को परमात्म संदेश देकर शुरू किया तथा ईश्वरीय प्रसाद व सौगात के रूप मे कम्बल वितरित किया, कार्यक्रम के दौरान डाक्टर बलजीत कौर बहन ने बुजुर्गों को सदा खुश रहने व भगवान को याद करने के सुझाव भी दिए.
इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ दीदी बी के जया दीदी,बी के भावना दीदी, डाक्टर बलजीत बहन कृतिका बहन,बीना बहन,शालिनी बहन,किरन बहन,आँचल बहन,सुधा बहन,अनिल भाई,डा.गुरप्रीत भाई,नमन भाई,आदित्य भाई,अम्बरीश भाई,आशीष भाई के साथ ही साथ वृद्धा आश्रम के कर्मचारी आदि मौजूद रहें।