बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर 45 सीट पर 7 घंटे चली चर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक दलों में भी सियासी गर्मी आ चुकी है. आम आदमी पार्टी जहां तमाम तरह के कैंपेन चला रही है तो आज सुबह 3 बजे तक बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावों पर चर्चा की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तो रातभर चली चर्चा में विधानसभा की 45 सीट पर लगभग मुहर लगा चुकी है. वहीं शाम 7 बजे अब बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. पहले 7 घंटे तक अमित शाह के घर बैठक और अब शाम को पीएम संग होने जा रही बैठक को लेकर चर्चा भी शुरु हो गई है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठक रविवार शाम करीब 8 बजे शुरू हुई जो रात 3 बजे तक जारी रही वही बताया जा रहा है कि इस दौरान 70 सीटों में से 45 सीटों पर कई उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो गए. अन्य सीटों के लिए अब आने वाले दिनों में ऐसी ही बैठकों का दौर चलेगा.इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ ही दूसरा अहम मुद्दा था गठबंधन. इस दौरान चुनावों के मद्देनजर दुष्यंत चौटाला और अकाली के साथ गठबंधन को लेकर भी गहन मंत्रणा हुई.