वरुण धवन Mr.लेले में आएंगे नजर पोस्टर देखते ही निकल जाएगी आपकी हंसी
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन धवन इन दिनों अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद निर्देशक शशांक खेतान एक बार फिर से वरुण धवन के साथ एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. ‘Mr लेले’ का पोस्टर करण जोहर ने ट्विटर पर शेयर किया है.उनकी एक फिल्म स्ट्रीट डांसर 3d अभी रिलीज नही हुई थी कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म मिस्टर लेले का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.इस पोस्टर में वरुण धवन सिर्फ अंडरवियर में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक पिस्तौल है.
इसके बाद भी वरुण डर के मारे अपने हाथ ऊपर किए हुए हैं. वरुण के इस लुक से साफ है कि, वह फिल्म में एक ऐसे लड़के के किरदार में नजर आने वाले हैं जो कि गलती से गुडों के बीच जाकर फंस गया है.फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने.
आपको बता दें कि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को बना रहे हैं और शशांक खेतान फिल्म के डायरेक्टर हैं. इसके साथ ही वरुण धवन ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है. वरुण धवन की यह फिल्म अगले साल यानि 1 जनवरी 2021 को रिलीज होगी.