सीएम केजरीवाल ने ‘गारंटी कार्ड’ किया लॉन्च….
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ लॉन्च कर दिया गारंटी कार्ड में वह 200 प्रारंभिक इकाइयों और 24 घंटे शुद्ध पानी की आपूर्ति के साथ 24 घंटे बिजली प्रदान करेंगे वही 35 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य लिया देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर चरम पर है. दिल्ली मी तीनों प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी ,बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही है.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ लॉन्च करेंगे. पार्टी कार्यालय में लॉन्च किए जाने वाले इस कार्ड में केजरीवाल सरकार के पांच वर्षों के कामकाज का लेखाजोखा होगा सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इसके बाद 26 जनवरी के बाद AAP अपना पूरा घोषणापत्र जारी करेगी.
AAP ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी और लोगों को दिल्ली सरकार के द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए का काम का लेखाजोखा देगी. बताया जा रहा है कि सीएम अरविरंद केजरीवाल की पार्टी ने इस कार्ड के साथ देश की राजधानी के 35 लाख घरों तक जाने और अपनी उपलब्धियां बताने का लक्ष्य रखा है. वही दूसरी तरफ, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. दोनों दलों ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी चुनाव प्रचार के तहत आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगातार हमला कर रही है. वहीं, कांग्रेस के निशाने पर भी AAP सरकार ही है.