अमृता सिंह से तलाक के 16 साल बाद ,सैफ ने जाहिर किया अपना दुख………..
सैफ अली खान और अमृता सिंह 16 साल पहले अलग हो चुके हैं। इन दोनों ने 1991 में शादी की थी और तलाक 2004 में हुआ था। सैफ अली खान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक मॉडर्न पिता बने हुए हैं। वहीं ये पूरी फिल्म एक मॉर्डन रिलेशनशिप पर अधारित है। इन दिनों सैफ अली अपनी ‘जवानी जानेमन’ के प्रमेशन में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान सैफ ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। यही नहीं सैफ ने अपनी लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ बातों को फैंस के साथ शेयर किया। सैफ ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से डिवॉर्स को लेकर बता की।
सैफ ने पहली बार पत्नी अमृता के साथ तलाक पर बात की। उन्होंने कहा बताया कि रिश्ता टूटने से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। सैफ ने बताया, ‘तलाक दुनिया की सबसे खराब, वर्स्ट चीज है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं आज भी महसूस करता हूं और विश करता हूं कि जो है उससे कुछ अलग भी हो सकता था।इस इंटरव्यू में सैफ भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बुरी बात है।