Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मोहन भागवत….

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अपने पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे बता दे की शुक्रवार से पांच दिनों तक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की पाठशाला लेगेगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख, रविंद्र सिरकोले, रविंद्र जोशी और परीक्षित गोरखपुर पहुंचे हैं संघ की तरफ से जो जानकारी दी गयी है.

उसमें 24 जनवरी को संघ प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, चारों प्रांतों के पदाधिकारी, प्रांत प्रचारकों के साथ सामाजिक समरसता पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानेंगे और मार्गदर्शन करेंगे. 25 जनवरी को संघ प्रमुख के सामने क्षेत्र और चारों प्रांतों के कार्यकर्ता पर्यावरण सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन और ग्रामीण विकास पर किए गए कामों का विवरण प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद संघ प्रमुख मार्गदर्शन देंगे.

26 जनवरी को संघ प्रमुख गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ध्वजारोहण के बाद सार्वजनिक सभा में भी विषयों को रखेंगे और गोरखपुर महानगर के शाखा स्तर के स्वयंसेवकों के साथ वार्ता करेंगे. 27 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला प्रचारकों के साथ वार्ता करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख के पूर्वी क्षेत्र की इस बैठक में जनसंख्या नियंत्रण पर भी मंथन होना है.

धारा 370, CAA जैसे कानून के पास होने के बाद अब सबसे बड़े एजेन्डा के रूप में जनसंख्या नियंत्रण ही सामने है. संघ प्रमुख पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे सकते हैं. साथ ही CAA को लेकर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं उस पर भी मंथन हो सकती है.

Related Articles

Back to top button