Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट में भारी गिरावट ,जानिए भाव
पिछले दो हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को महानगरों में पेट्रोल 22 पैसा और डीजल 25 पैसा प्रति लीटर सस्ता हुआ है। 12 जनवरी के बाद से कीमत में तेजी नहीं आई है। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल 1.60 रुपये और डीजल 1.56 रुपये सस्ता हुआ है। लंबे समय बाद दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये के नीचे आया है।
दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसा घटकर 74.43 रुपये और डीजल 25 पैसा घटकर 67.61 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 22 पैसा घटकर 80.03 रुपये और डीजल 27 पैसा घटकर 70.88 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 22 पैसे घटकर 77.04 रुपये और डीजल 25 पैसे घटकर 69.97 रुपये, चेन्नै में पेट्रोल 23 पैसे घटकर 77.31 रुपये और डीजल 27 पैसे घटकर 71.43 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 74.00 रुपये और डीजल 21 पैसे घटकर 66.65 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 75.80 रुपये और डीजल 25 पैसे घटकर 67.88 रुपये प्रति लीटर है।