BSNL ने किया बड़ा बदलाव , इस प्लान में नहीं मिलेगा पहले जैसा कोई फायदा….
बीएसएनएल प्रीपेड ग्राहकों (BSNL Prepaid Plan) के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने अपने पॉपुलर प्लान में बदलाव कर दिया है, जिससे ग्राहकों को पहले से कम बेनिफिट मिलेगा. BSNL ने अपने 1188 रुपये वाले प्लान को रिवाइज़ (bsnl 1188 rupees plan revised) किया है, जिसके बाद इसकी वैलिडिटी घट गई है. पहले जहां इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन यानी कि पूरे साल की वैलिडिटी मिलती थी, वहीं अब इसे अब सिर्फ 300 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया है.
इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें ग्राहकों को 65 दिन कम की वैलिडिटी मिल रही है. कंपनी ने हाल ही में अपने 1188 रुपये वाले ‘Marutham Plan’ को 31 मार्च 2020 तक उपलब्ध कराने का ऐलान किया था. यानी कि ग्राहक 31 मार्च 2020 से पहले कभी भी रिचार्ज कराकर 300 दिनों की वैलिडिटी पा सकते हैं
बीएसएनएल के 1,188 रुपये के प्रीपेड प्लान को शुरुआत में 23 अक्टूबर 2019 तक पेश किया था। बाद में कंपनी ने इसमें 90 दिनों की उपलब्धता को जोड़ा और इस पैक को 21 जनवरी 2020 तक आगे बढ़ा दिया था। प्लान को पहले 345 दिन की वैधता के साथ लॉन्च किया गया था और नवंबर महीने में इस प्लान की कुल वैधता में 20 अतिरिक्त दिन जोड़े गए थे।
ये है 1,188 रुपये वाले प्लान के फायदे
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 250 मिनट वॉइस कॉलिंग के लिए मिलते हैं. इसमें वह फ्री लोकल और नेशनल दोनों कॉल्स कर सकते हैं. कॉलिंग मिनट्स के अलावा इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS का भी फायदा दिया जा रहा है. इंटरनेट के तौर पर प्लान में 2 जीबी डेटा भी मिलता है.