शरजील को बिहार में पकड़ा लिया गया, इससे पहले भाई काे हिरासत में ले पूछताछ ….
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का छात्र शरजील इमाम अपने देशद्राही बयान को लेकर चर्चा में है। उसने अपने एक भाषण में असम समेत पूरे उत्तर-पूर्व भारत (North Eastern India) को शेष भारत से काटने की बात कही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने के बाद शरजील के खिलाफ देशद्राह (Treason) तथा धर्म के आधार पर वैमनस्यता को बढ़ावा देने सहित अनेक गंभीर आरोपों में कई राज्यों में एफआइआर (FIR) दर्ज किए गए हैं। उसे मंगलवार को बिहार के जहानाबद से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले पुुलिस ने उसके भाई व एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
भाई व दोस्त को हिरासत में ले पूछताछ
इस बीच शरजील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बिहार स्थित उसके पैतृक आवास पर सोमवार की रात भी छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी में शरजील नहीं मिला तो पुलिस ने उसके भाई मुजम्मिल और उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।