राजनाथ सिंह बोले केजरीवाल ने राजनीति में आकर अन्ना हजारे का भरोसा तोड़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून,राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हाल ही में विधानसभा चुनाव के पहले कोंडली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए के तहत किसी के भी नागरिकता अधिकार को लिया नहीं जाएगा साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा की कुछ लोग सीएए पर राजनीति कर रहे हैं
लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने केजरीवाल का घेराव किया. उन्होंने कहा केजरीवाल जी ने फ्री Wi-Fi देने का वादा किया था क्या आपको फ्री Wi-Fi मिल रहा है? उन्होंने कहा था 5 हज़ार डीटीसी बसें चलेंगी, मैं समझता हूं आधी भी बसें आ गई होती तब भी दिल्लीवालों का भला हो जाता
रक्षा मंत्री ने कहा कि अन्ना हजारे ने बार-बार कहा कि आपको एक राजनीतिक पार्टी नहीं बनानी चाहिए लेकिन उनकी भावनाओं का अनादर किया गया और अरविंद केजरीवाल ने एक पार्टी बनाई. केजरीवाल ने अपने गुरु का भरोसा तोड़ा, वह लोगों का भरोसा कैसे बनाए रखेगा? यह हमारी समझ से परे है.
बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने एक चुनावी बैठक में कहा था कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं रुकेंगी. शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.