करीना व करिश्मा ने अपने कजिन की शादी में मचाया जमकर धमाल
बॉलीवुड की आलिशान शादियों में से एक अरमान जैन ने अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी कर ली है. शादी बॉलीवुड घराने से थी तो इस शादी में कई बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की. इस शादी की सबसे ज्यादा इंतजार करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर को था. शादी की भाई की हो तो बहनों का जलवा दोगुना हो जाता है. इस शादी मेंभी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
बारात में करीना और करिश्मा दोनों ने जमकर मस्ती और धमाल मचाया भाई अरमान की बारात में दोनों बहनों ने खूब डांस किया. अरमान जैन की शादी से जुड़ी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. पूरी बारात में करीना और करिश्मा ठुमके लगाती दिखीं.
कजिन भाई अरमान जैन की शादी में करीना कपूर का ट्रैडिशनल अवतार देखने को मिला. येलो कलर की साड़ी में करीना स्टनिंग लग रही थीं. वहीं, करिश्मा कपूर ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी कैरी की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थी
शादी मामा की हो तो बच्चों को भी गदर जरूर होता है. मामा की शादी को करीना और सैफ के बेटे तैमूर ने भी काफी इंज्वाय किया. पापा के कंधे में बैठकर वो बारात में नाचे और सोशल मीडिया पर छा गए. इसके अलावा करीना कपूर और करिश्मा कपूर का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है
जिसमें वह अपने भाई के साथ कार में ही डांस करती दिखाई दे रही हैं.आपको बता दें कि इस शादी में ऋषि कपूर का परिवार शिरकत नहीं कर पाया था, क्योंकि उनकी तबीयत खराब थी और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब ऋषि कपूर का सेहत बिलकुल ठीक है