Main Slideमनोरंजन

हिना खान ब्वॉयफ्रेंड संग कब सात फेरे लेगी एक्ट्रेस ने दिया जवाब…

टीवी की दुनिया से फिल्मों में कदम रखने वाली एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म ‘हैक्ड’ रिलीज हो रही है। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने संभाला है जिसके तहत उन्होंने सोशल मीडिया पर वेबसाइट हैक होने वाले मुद्दे को उठाया है। हिना खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्मों के अलावा हिना खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग वह कब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं इसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हिना खान ने कहा कि मेरे करियर की अभी तो शुरुआत हुई है। मैं शादी के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। मैं अभी अपनी लाइफ में पूरी तरह सेटल भी नहीं हुई हूं। शादी तो मेरे लिए एक फॉर्मेलिटी है। हां, मैं करीब दो से ढाई साल बाद शादी के बारे में सोच सकती हूं। या शायद शादी कर लूंगी ऐसा कहना बेहतर होगा।

 

Related Articles

Back to top button