सारा के बाद जवानी जानेमन की अलाया का क्रश होने से खुश हैं कार्तिक आर्यन
कुछ समय पहले सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की को-स्टार अलाया फर्नीचरवाला कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है. अब कार्तिक ने इसपर रिएक्शन दिया है.
प्यार का पंचनामा बॉय के नाम से मशहूर हुए कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके हैं. कार्तिक की फीमेल फैंस ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की यंग जनरेशन की एक्ट्रेसेज भी उनपर दिल लुटाए जा रही हैं. कुछ समय पहले सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की को-स्टार अलाया फर्नीचरवाला कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है. अब कार्तिक ने इसपर रिएक्शन दिया है.
अलाया का क्रश बनकर खुश कार्तिक
अपनी फिल्म लव आज कल का प्रमोशन कर रहे कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद को मिलने वाली अटेंशन पसंद है, इससे मुझे अपने आप के लिए अच्छा महसूस होता है. मैं जरूर कुछ अच्छा कर रहा हूं. आपको कभी भी अपनी तारीफ सुनकर बुरा महसूस नहीं करना चाहिए. तो हां, मैं खुश हूं कि मुझे तारीफें मिल रही हैं. मुझे नहीं पता कि मैं इससे शर्मिंदा होता हूं या नहीं. तो अगर मैं हसूं या फिर कुछ अच्छा ना कहूं, फिर भी मुझे अच्छा लगता है.’
अलाया ने कहा था ये…
याद दिला दें कि अलाया ने कार्तिक के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. जूम के चैट शो बाय इनवाइट ओनली में अलाया पहुंची थीं. वहां उन्होंने कहा था कि लव आज कल ट्रेलर में सारा और कार्तिक के बोल्ड सीन को देखने के बाद अब अगर उन्हें कार्तिक आर्यन संग कोई बोल्ड सीन करने को मिला तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. असल में अलाया से पूछा गया था कि अगर कार्तिक आर्यन एक दिन उनके बेड में उन्हें मिले तो उनका क्या रिएक्शन होगा. इसपर अलाया ने जवाब दिया, ‘मुझे कार्तिक को अपने बेड में पाकर कोई अचंभा नहीं होगा.’
सारा से शुरू हुआ सिलसिला
बता दें कि सबसे पहले करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही थी. सारा ने कहा था कि उन्हें कार्तिक पसंद हैं और वे कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. इसके बाद अनन्या पांडे भी कार्तिक पर क्रश होने की बात को कुबूल चुकी हैं. इसके अलावा जाह्नवी कपूर भी कार्तिक की तारीफ कर चुकी हैं.