बिग बॉस फिनाले हो चुका है शुरू, यह कंटेस्टेंट हुईं बाहर
टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस आखिर अपने चरम तक पहुंच गया है. बिग बॉस का फिनाले शुरू भी हो गया है. वहीं, अब शो से एक बड़ी खबर आ रही है. बिग बॉस हाउस के दमदार कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने तो 10 लाख रुपये लेकर शो को अलविदा कह दिया है.
वहीं, बाकी बचे पांच कंटेस्टेंट्स में से एक सदस्य को बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया है. दरअसल, यह सदस्य कोई और नहीं बल्कि आरती सिंह हैं, जो हमेशा अकेले ही बिग बॉस के घर में जूझती रहीं.
बता दें, इस बात की जानकारी बिग बॉस के फैन पेज ट्रेंड ज्ञान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. बिग बॉस के घर में आरती सिंह नंबर 5 की कंटेस्टेंट रहीं. ट्रेंड ज्ञान के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं आरती सिंह की टोली उनके इस तरह इविक्ट हो जाने से काफी नाराज हैं.
बिग बॉस 13 के घर में अब केवल 4 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिसमें शहनाज गिल ,आसिम रियाज ,सिद्धार्थ शुक्ला ,और रश्मि देसाई हैं. अब देखना होगा कि इतने हफ्ते बिग बॉस के घर में रहने के बाद यह ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.