शाहीनबाग से पैदल जाएंगे प्रदर्शनकारी अमित शाह के घर

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के लोग आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगे। प्रदर्शनकारी दोपहर में गृह मंत्री निवास की ओर पैदल मार्च करेंगे बतादे गृहमंत्रालय ने कहा कि प्रक्रिया के तहत प्रदर्शनकारी अपनी बात रखने के लिए अनुरोध करते हैं तो सरकार के प्रतिनिधि मुलाकात कर सकते हैं।
हालांकि, शाह से मुलाकात के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त ने सीएए और एनआरसीके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समूहों को अपना समर्थन दिया है। अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह आश्वासन दिया।
दो महीने से शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन
शाहीन बाग में पिछले दो महीने से लोग नागरिकता संशोधन कानून, एनसीआर और एनपीआर के विरोध में धरने पर बैठे हैं। ये लोग पिछले साल 15 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई है। इसमें पड़ोसी देशों के प्रताड़ित गैर मुस्लिम लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है।
लेकिन, इसमें मुस्लिम को शामिल न किए जाने के चलते देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।