शपथ लेने के बाद अमित शाह से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर सीएम पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। दिल्ली विधानसभा में चुनावी जनसभाओं आरोप-प्रत्यारोप के बाद यह मुलाकात काफी दिलचस्प होगी। चुनाव के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक में होगी। बताया जा रहा है कि यह शिष्टाचार भेंट होगी,
हालांकि कुछ ही दिन पहले जिस तरह के कटुता भरे शब्दबाण चले थे गौरतलब है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है और कानून व्यवस्था सहित कई अहम जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन है। केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्र और राज्य सरकार के बीच लगातार टकराव होता रहा। हालांकि इस बार केजरीवाल ने सहयोग के रास्ते पर चलने की इच्छा जताई है।
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने बेहद आक्रामक तरीके से प्रचार किया था। उन्होंने शाहीन बाग सहित कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश की। चुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाषण में कहा था कि वह दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।