बिग बॉस: विशाल की किन हरकतों के चलते मधुरिमा ने खोया था आपा, अब खुला राज
बिग बॉस 13 में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच हुए झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरीं. गालीगलौच, कमेंटबाजी तक सब ठीक था.
बात उस दिन बढ़ी जब मधुरिमा ने अपना आपा खोकर विशाल को चप्पल मारी. उन्हें फ्राई पैन से पीटा.
इसके बाद मधुरिमा तुली को शो से भी बाहर होना पड़ा था. अब एक इंटरव्यू में मधुरिमा ने बताया कि क्यों वे विशाल पर इस कदर भड़की थीं? क्यों उन्होंने अपना आपा खोया था?
-
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में मधुरिमा ने कहा- मैंने अपने हर एक एक्शन को डिफेंड किया है. विशाल मुझे बार-बार इंसल्ट कर रहा था. लेकिन जब उसने मेरे मुंह पर पानी फेंका, मेरा सब्र टूट गया और मैंने उसे मारा.
-
मधुरिमा ने कहा- विशाल आदित्य सिंह मुझे बार-बार ये कहता था कि वो मेरे चेहरे पर थूकेगा तक नहीं, वो मुझे देखना तक नहीं चाहता है.
- ”जब मैं बिग बॉस 13 में गई थी, मैंने सोचा था कि चीजें बेहतर होंगी लेकिन वो बार-बार मेरी बेइज्जती करता था. उसने मेरे ऊपर पानी फेंका. मेरे अंदर खुद पर काबू रखने की क्षमता नहीं थी. मैं चुप नहीं रह सकती थी इसलिए मैंने उसे पीटा.”
”लोग मुझे कहते हैं कि मैं एब्यूसिव थी. वो भी एब्यूसिव था. जब वो मुझे कहता था कि वो मेरे चेहरे पर थूकेगा भी नहीं, वो भी एब्यूज करने जैसा ही है. मैंने उसे 3-4 बार गाली दी होगी लेकिन वो बार बार ऐसा करता था.”
- ”जब मैं बिग बॉस 13 में गई थी, मैंने सोचा था कि चीजें बेहतर होंगी लेकिन वो बार-बार मेरी बेइज्जती करता था. उसने मेरे ऊपर पानी फेंका. मेरे अंदर खुद पर काबू रखने की क्षमता नहीं थी. मैं चुप नहीं रह सकती थी इसलिए मैंने उसे पीटा.”
-