नितीश कुमार ने दिया NRC को लेकर एक बड़ा बयान
आपको बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। एनपीआर भी बिना किसी बदलाव के यानी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर लागू होगा। वे रविवार को हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विवि में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 80 करोड़ की योजनाओं का रिमोट कंट्रोल से शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी और शिक्षा को आगे बढ़ाने में मौलाना अबुल कलाम आजाद का बहुत बड़ा योगदान है। वे देश के विभाजन के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रेरित किया कि वे देश छोड़कर न जाएं। आज भारत में मुसलमानों की जो इतनी संख्या है वह उन्हीं की देन है। इसलिए हमें बापू की तरह ही मौलाना को भी याद करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा कि हर महीने के पहले मंगलवार को सूबे के हर सरकारी विद्यालय और कार्यालय में जल जीवन हरियाली अभियान पर चर्चा होगी। सीएम ने कहा कि सूबे में पीएमसीएच के बाद डीएमसीएच का स्थान आता है। इसलिए बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में ही बने इसके लिए मैंने प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि दरभंगा से हमारा विशेष लगाव है इसलिए दरभंगा के विकास से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे रहते अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा। सीएम ने पर्यावरण संतुलन और नशामुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की।