Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

दिल्‍ली में शांति के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

आपको सभी को बता दे की दिल्‍ली में शांति बहाल करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली में पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की संख्‍या में इजाफा करने का निर्णय किया गया है। इससे पहले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए दिल्‍ली में सेना लगाने की मांग की थी। हालांकि गृह मंत्रालय ने सेना को लेकर कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया है, लेकिन पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती बढ़ा दी है। सूत्र बता रहे हैं कि एनएसए अजीत डोभाल के मंगलवार रात दिल्‍ली का दौरा करने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि दिल्ली के हालात को देखते हुए अर्ध सैनिक बलों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में अबतक 45 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात हो चुकी हैं। कलतक 37 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात थी। 800 अतिरिक्त अर्धसैनिक जवानों की तैनाती पिछले एक दिनों में बढ़ाई गई है। दिल्ली की कानून व्यवस्था में दिल्ली पुलिस का सहयोग अब अर्धसैनिक बलों के जवान करेंगे।

गृह मंत्रालय की पूरे मामले पर नज़र है और फिलहाल जो रिपोर्ट गृह मंत्रालय को मिली है, उसके मुताबिक वो स्थिति को नियंत्रण में मान रहा है उन्‍होंने कहा की मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं। अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है। ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं।

Related Articles

Back to top button