एक फैंस ने सेल्फी के लिए किया आसिम रियाज का पीछा
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज इन दिनों अपने स्टार्डम को खासा इंजॉय करते दिख रहे हैं. फैंस भी आसिम की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं. हाल ही में आसिम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ फैंस उन्हें फॉलो करते नजर आ रहे हैं. आसिम की गाड़ी को फॉलो करते इन फैंस के साथ आसिम के इस बर्ताव ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है एक वीडियो सामने आया है
जिसमें कुछ फैंस बाइक पर आसिम को फॉलो करते दिख रहे हैं. फैंस को पीछे आते देख आसिम रियाज ने अपनी गाड़ी रोकी और उनसे बात की. इस दौरान आसिम ने उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई. इसके अलावा भी कई अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं जिनमें आसिम का फैंस के साथ ये खास अंदाज देखा जा सकता है.बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 का विजेता चुना गया था.
वहीं आसिम रियाज को रनर अप चुना गया. बिग बॉस के दौरान फैंस आसिम को काफी मजबूत दावेदार समझ रहे थे. वहीं उनके रनर अप आने से उनके फैंस काफू मायूस भी हुए. असिम ने अपने फैंस के जरिए कई हैशटैग के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ट्रेंड किया था.