कांग्रेस ने राष्ट्रपति कोविंद से दिल्ली हिंसा को लेकर की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने गुरूवार को दिल्ली हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पार्टी शिष्टमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता शामिल थे मुलाकात के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करें.
सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा शर्मनाक है. राजधानी में हिंसा शर्मनाक है पत्रकारों से बात करते हुए सोनिया ने कहा कि हम आपसे अपील करते हैं कि गृह मंत्री को पद से हटाएं. कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रपति कोविंद से केंद्रीय गृह मंत्री को हटाने की अपील करते हुए कहा कि शाह ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया. सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा कि वह हमारी मांगों का संज्ञान लेंगे, हम काफी संतुष्ट हैं
राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि हिंसा के कारण 34 लोगों की जान गई है, कारोबार लूटपाट के शिकार हुए हैं. सोनिया ने कहा कि हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर कहा कि हिंसा के दौरान केंद्र एवं दिल्ली सरकार मूकदर्शक बनी रही गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए उनके साथ बातचीत की. हिंसा में 34 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए