कोरोना वायरस को लेकर जयपुर में अलर्ट। ….
बताती चलू की चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का जयपुर में एक संदिग्ध मामला सामने आया है। इटली से आए इस यात्री को संदिग्ध मानते हुए प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज शुरू किया गया है। वहीं कोरोना वायरस को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गंभीरता दिखाते हुए देर रात को अपने निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण, उपचार और बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन हुआ। उधर, संदिग्ध मरीज के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है साथ ही चिकित्सा विभाग डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों की सभी छुटि्टयों को निरस्त करते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है।
बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इटली निवासी प्रभावित मरीज जिस जिस जगह गए और जिनके भी सम्पर्क में आए उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्हें भी आईसोलेशन में रखा जाएगा रघु शर्मा ने बताया कि यह पर्यटक जिस-जिस स्थान पर उन्होंने जिस-जिस जिले की सैर की वहां भी बचाव शुरू कर दिया गया है।
सरकार इस वायरस को लेकर अन्य देशों की स्थिति को भांपते हुए किसी भी तरह से इस वायरस पर काबू पाना चाहती है. ऐसे में अब प्रभावित मरीज के पुणे भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में क्या सामने आता है यह देखने वाली बाच होगी। मगर राज्य की सरकार का चिकित्सा महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है और राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में काम करने वाले तमाम डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।