LIVE TVMain Slideअसमखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

दिल्ली के आई हॉस्पिटल की दीवार गिरने से 2 की मौत

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सोमवार रात एक नेत्र अस्पताल की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मॉडल आई हॉस्पिटल की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है लाजपत नगर में सोमवार को आंखों के एक अस्पताल की चारदीवारी गिरने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति हो गया.

पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लाजपत नगर में मॉडल आई अस्पताल की चारदीवारी गिरने से हुए हादसे में अमित (30) और गगन वाधवा (45) की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि घायल शराफत अली (35) को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वह तिगरी स्थित जेजे कालोनी का रहने वाला है. पुलिस उपायुक्त आर पी मीणा ने कहा कि अस्पताल की लगभग 12 फीट ऊंची दीवार सर्विस लेन की ओर गिर गई. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है

Related Articles

Back to top button