रवांडा में जगह-जगह लगाए गए वॉश बेसिन
चीन से दुनियाभर में अपने पैर तेजी से पसार रहे कोरोना वायरस ने लोगों को चिंताएं बढ़ा रखी हैं. वहीं इससे बचने के लिए लोग तरह तरह के प्रयोग अपना रहे हैं. वहीं एक देश ऐसा है जहां कोरोना वायरस का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन इस देश ने इस खतरनाक वायरस से निपटने की एक खास तैयारी कर ली है दरअसल मध्य अफ्रीका के एक छोटे से देश रवांडा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए राजधानी में जगह-जगह वॉश बेसिन लगा दिए हैं.
ये वॉश बेसिन सड़क, फुटपाथ, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, दुकानों के बाहर, बैंक के बाहर लगा दिए गए हैं. जिससे लोग आते-जाते अपने हाथों को धो सकें और कोरोना वायरस से बच सकें वाहिबतादे की लोग बीच सड़क पर लगे वॉश बेसिन से हाथ धोते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस से इस देश में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन यहां के लोग इसको लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि अब तक दुनिया भर में 5 हजार से अधिक लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं। वहीं अभी तक दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,56,438 हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर चीन, इटली और ईरान जैसे बड़े देशों पर देखने को मिल रहा है
हालांकि, रवांडा में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. लेकिन पड़ोसी देश कॉन्गो में एक केस सामने आने के बाद रवांडा ने ऐहतियात के तौर पर ये कदम उठाए हैं. रवांडा सरकार ने भी लोगों को बार-बार हाथ धोने के निर्देश दिए हैं. रवांडा के लोग भी पूरी सावधानी बरत रहे हैं. वे भी वॉश बेशिनों का पूरी तरह से उपयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है