लखनऊ में बाइक पर एक सवारी और कार में दो लोगों के ही बैठने की अनुमति
लखनऊ में बाइक पर एक सवारी और कार में दो लोगों के ही बैठने की अनुमति
लखनऊ, राजधानी में कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन को सफल करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। क्षेत्रों में लगातार तार गश्त जारी है। पुलिस द्वारा यह सूचित किया जा रहा है कि कृपया आवश्यक कार्य के बिना घरों से बाहर ना निकले। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर पैदल चलने वाले लोगो को भी घर से निकलने के लिए मना किया जा रहा है । सड़क पर पुलिस ने 112 की गाड़ी से सायरन व एनाउंस करना शुरू किया।
आवश्यक दिशा निर्देश
- जबतक कोई इमरजेन्सी न हो अनावश्यक रूप से न निकलें।
- एसेंशियल सर्विस देने वाले तथा एसेंशियल सर्विस के विभागीय कर्मियों को पास निर्गत होंगे ।
- आफिस स्टाफ एक बार टाइमिंग पर पहुंच जाएं तो बाहर नही निकलेंगे। ड्युटी समाप्ति के उपरान्त बाहर निकलकर सीधे अपने घऱ जाएंगे। अनावश्यक कहीं नही जाएंगे।
- एक मोटर साइकिल पर दो लोग नही चलेंगे। सम्पूर्ण कागजात, विभागीय आईडी, ड्युटी पास, साथ रखेगें यदि ऐसे कागजात नही पाये गये तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
- आपात कालीन चिकित्सीय सुविधा में निकलने वाला व्यक्ति मेडिकल कागजात स्वयं अपने पास रखेंगे और पूछे जाने पर दिखाएंगे।
- यदि कोई अनावश्यक रूप से घूमता पाया गया तो लाॅकडाउन उल्लघन में गाडियां सीजकर मुकदमा पंजीकृत होगा ।
- 20 विभाग आवश्यक व आपातकालीन सेवाओं में शामिल
- जिलाधिकारी के मुताबिक आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं में 20 विभागों के कर्मचारियों को रखा गया है। जिनमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बिजली विभाग, नगर विकास, खाद्य एवं रसद, खाने की डिलीवरी सेवाएं, आपदा, जनसंपर्क व सूचना, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, टेलीफोन, डाक सेवाएं, बैंक एटीएम, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी, दवा की दुकान, राशन की फुटकर व थोक दुकानें, पशु चिकित्सा एवं पशु आहार विक्रेता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त अगर कोई भी बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
- हेल्पलाइन नंबरकोरोना से संबधित जानकारी के लिए
0522-230688, 2230691, 2230333
राशन के लिए
0522-2622627, 9810346713, 9415005006
- पुलिस112, 9454405231
पांच से अधिक लोग जुटे तो होगी कार्रवाई
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के मुताबिक सरकार ने लॉक डाउन के लिए जो निर्देश जारी किए हैं, उसके अनुसार अगर एक स्थान पर पांच से अधिक लोग जमा होंगे तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लाउड स्पीकर से लगातार इस बात की घोषणा करते रहें कि लोग घरों में रहे और नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।