देश के पीएम मोदी ने रखा नौ दिन का नवरात्री व्रत
आपको बतादे की देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से हालात तनावपूर्ण है. पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं आज यानी भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र प्रारंभ हो गया है. इस बार नवरात्रि दो अप्रैल यानी रामनवमी तक चलेगा इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के पहले दिन ट्वीट कर के कहा है कि इस बार भी वो 9 दिन तक व्रत रखेंगे और जो लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं,
उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को यह नवरात्रि समर्पित करेंगे पीएम मोदी ने ट्वीट किया आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं. इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं,
के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं साथ ही यह भी बता दें कि कल रात प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में कोरोना के मद्देनजर 21 दिनों को लिए लॉडाउन की घोषणा की है. इस वक्त देश में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 536 पहुंच गई है. वहीं इसने अब तक 11 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है.