उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में खाई में गिरी वैन, पांच की मौत
उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में एक हादसे में वैन गहरी खाई में गिर गई। इससे वैन में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।
हादसा रविवार को उस समय हुआ जब वैन जेके01एफ-9574 बांडीपोरा से सीमांत गांव गुरेज जा रही थी। जब वैन त्रगबल के पास पहुंची तो चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने से वैन गहरी खाई में जा गिरी।
आसपास के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सभी को खाई से निकाला।
वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान सज्जाद अहमद लोन पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कंगन, रूबीना बेगम पत्नी सज्जाद अहमद निवासी कंगन, मोइन सज्जाद पुत्र सज्जाद अहमद निवासी कंगन, अंर्जुमंद सज्जाद पुत्री सज्जाद अहमद, वैन चालक मोहम्मद इकबाल शेख पुत्र गुलाब शेख निवासी गुरेज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।