प्रदेशमध्य प्रदेश
सतना के अमरपाटन में दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत !
नेशनल हाइवे नंबर 7 पर ग्राम पड़हा में दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई।
हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रक बहुत तेज रफ्तार में थे, ड्राइवर ब्रेक लगाते इतने में दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। एक ट्रक का ड्राइवर अंदर ही फंस गया और उसकी जान चली गई।