हवाई फायरिंग की तो BJP जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी से छीना पद
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को लॉकडाउन के दौरान फायरिंग करना बहुत महंगा पड़ गया. मामला सामने आने के बाद पार्टी ने उनसे जिला अध्यक्ष का पद भी छीन लिया है. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने बलरामपुर की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी को हटा दिया है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को रात 9 बजे देश के तमाम हिस्सों में लोगों ने अपने घरों में दीपदान कर कोरोना के खिलाफ राष्ट्र की एकता का संदेश दिया था
इतना ही नहीं बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने फायरिंग के इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही हैं. आपको बता दें कि हर्ष फायरिंग कानूनन जुर्म है.इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बलरामपुर के एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा है
कि बीजेपी नेता के वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है और अब इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता मंजू तिवारी ने कहा कि उन्होंने उत्साह में फायरिंग की थी और उनसे बड़ी गलती हुई है. मंजू तिवारी ने कहा है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और जो हुआ उसके लिए उन्हें खेद है.