एमी जैक्सन लॉक डाउन के दौरान रख रही खुद को फिट
कोरोना वायरस के चलते इस समय आधी से ज्यादा दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं और सभी अपने घरों में हैं.ऐसे में अमेरिकन-बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने फैंस के लिए खास फिटनेस रूटीन लेकर आई हैं.एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि कैसे घर में ही बिना ज्यादा चीजों के वो फिट रह सकते हैं.
एमी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो टॉयलेट पेपर रोल की मदद से एक्सरसाइज करने की टिप्स दे रही हैं.इसी के साथ उन्होंने सीढ़ियों की मदद से एक्सरसाइज करने की टिप्स भी दी.लॉकडाउन के चलते जिम बंद हैं
ऐसे में वो अपने 6 महीने के बेटे के साथ खुद को फिट रखने की कोशिश करती दिख रही हैं.साथ ही एमी अपने फैंस को भी इसके लिए इंस्पायर करती नजर आ रही हैं.
एमी अक्सर फैंस के साथ कभी सीढ़ियों तो कभी अन्य घरेलू चीजों की मदद से एक्सरसाइज करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.आपको बता दें कि एमी जैक्सन का 6 महीने का बेटा है. जिसे उन्होंने शादी से पहले जन्म दिया था.