पेंटर बने तैमूर और सैफ अली खान करीना कपूर खान ने शेयर की फोटो
करीना कपूर खान लॉकडाउन के चलते मिले खाली समय में सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी और अपने बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में करीना कपूर ने फिर से तैमूर और सैफ अली खान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों ही घर की दीवारों पर पेंटिंग करते दिख रहे हैं. सैफ अली खान और तैमूर की ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही है, जिसमें दोनों बेहतरीन पेंटिंग बनाते दिख रहे हैं.
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कोई दीवार आपकी रचनात्मकता को नहीं रोक सकती है.’ फोटो में जहां सैफ अली खान दीवारों में फूल बनाते दिख रहे हैं तो वहीं तैमूर अली खान भी दीवार पर अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं. तैमूर ने तो दीवार के साथ-साथ दरवाजों पर भी पेंटिंग कर दी है.
करीना कपूर ने जब से इंस्टाग्राम पर एंट्री की है, वह लगातार अपने बेटे की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन, हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने खुलासा किया था कि उन्हें करीना का तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बिलकुल पसंद नहीं है. जिसके चलते करीना जब भी तैमूर की कोई फोटो पोस्ट करती हैं, पहले दोनों इस बारे में डिस्कस करते हैं
बता दें, तैमूर अली खान बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. उनकी फोटोज से लेकर वीडियोज तक जैसे ही सोशल मीडिया पर आते हैं, देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. ऐसे में कोरोनावायरस की वजह से देश में जारी लॉकडाउन के बीच भी तैमूर अली खान की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.