अमेरिका में 24 घंटे में मरे 1900 से ज्यादा लोग 42 हजार की मौत
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा कहर बरपा रखा है. पिछले 24 घंटों में देश में 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मौत का आंकड़ा 42 हजार पार हो गया है. देश में अबतक आठ लाख के करीब लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.वेबसाईट वर्ल्डओमीटर के मुताबिक, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख 92 हजार 759 है. वहीं, 42 हजार 514 लोगों की अबतक मौत हुई है.
हालांकि 72 हजार 389 लोगों ने इस महामारी से जंग जीत ली है. अब कुल 6 लाख 77 हजार 856 लोगों का इलाज चल रहा है.अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर न्यूयॉर्क शहर पर बरपा है. अकेले न्यूयॉर्क में अबतक 18 हजार 929 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, शहर में अबतक 2 लाख 52 हजार 94 मामले सामने आए हैं. न्यूयॉर्क के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी है, जहां अबतक 4 हजार 377 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 88 हजार 806 मामले सामने आए हैं.