LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशविदेश

इमरान ने कोरोना पर डोनाल्ड ट्रंप से की बात आर्थिक मदद की अपील

कोरोना वायरस का कहर अमेरिका में सबसे ज्यादा असर दिखा रहा है, तो वहीं पाकिस्तान में भी इसकी चपेट में दस हजार से अधिक लोग आ गए हैं. खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना पड़ा, हालांकि वह नेगेटिव आए हैं. इस बीच इमरान खान ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है और कोरोना के मसले पर चर्चा की है कोरोना का कहर आने के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई ये पहली बातचीत है, जिसमें दोनों ने साथ मिलकर कोरोना को हराने की बात की.व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने कोरोना के मसले पर बात की, इसके साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा और द्विपक्षीय मामलों को लेकर भी चर्चा हुई.

बता दें कि पाकिस्तान में अबतक कोरोना वायरस के कुल केस 10 हजार के पार चले गए हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार है.दूसरी ओर इमरान खान की ओर से कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने जिक्र किया कि सरकार की ओर से 8 बिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया गया है. इमरान खान ने यहां कहा कि इस वक्त एक ग्लोबल डेब्ट रिलीफ फंड बनना चाहिए, ताकि पाकिस्तान जैसे विकासशील देशों को कर्ज मिल सके.बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान में एक फाउंडेशन के प्रमुख से आर्थिक मदद का चेक लेते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना के फेर में आ गए थे. क्योंकि चेक देने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित निकला, बाद में इमरान को अपना टेस्ट करवाना पड़ा. हालांकि, बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान नेगेटिव आए हैं.

Related Articles

Back to top button