LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहार

बिहार में महज 9 दिन में बन जाएंगे राशन कार्ड होगी आवेदनों की जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते फैली महामारी के बीच बिहार सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में एक और निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य सरकार ने राशन कार्ड बनाने के नियम में ढील दी है. यह तय किया गया है कि नया राशन कार्ड अधिक से अधिक 9 कार्य दिवस में बन जाए सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इसके लिए जीविकाकर्मियों के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे और जांच और अनुशंसा की समय सीमा तय कर दी गई है. इस मामले में भी दो और सात कार्य दिवस का वक्त तय किया गया है. वहीं, अपील पर सुनवाई और उसपर कार्रवाई की सीमा भी 21 और 15 कार्य दिवस की जगह घटाकर सात कर दिया गया है.

इस फैसले में महत्वपूर्ण पहलू ये भी है कि राशन कार्ड बनाने या इसमें संशोधन के लिए जीविका के माध्यम से आवेदन किया जाएगा. जीविका दीदी लोगों तक पहुंचेंगी और उनका आवेदन प्राप्त कर उसे बीडीओ के पास जमा करेंगी.गौरतलब है कि बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने के लिए 30 कार्य दिवस तय किया गया है. इसके साथ ही पहले आवेदन की जांच कर उसकी अनुशंसा एसडीओ को भेजने के लिए बीडीओ को 15 कार्य दिवस मिलते थे. अब यह काम मात्र 2 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा वहीं, अनुशंसा मिलने के बाद एसडीओ सात कार्य दिवस में इसपर निर्णय लेंगे. पहले इसके लिए भी 15 कार्य दिवस निर्धारित था. यानी आवेदन सही है तो अधिक से अधिक 9 कार्य दिवस में नया राशन कार्ड बन जाएगा.

Related Articles

Back to top button