PM मोदी की योजना से मिला किसानों को सहारा करीब 4641 करोड़ का फंड हुआ जारी
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मौसम खलनायक बना हुआ है. कभी बिन मौसम बरसात, तो कभी ओलावृष्टि ने किसानों को गहरा आघात पहुंचाया है. बची खुची कसर अब लॉकडाउन पूरी कर दे रहा है. ऐसे माहौल में परेशानियों से चौतरफा घिरे किसानों को फौरी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान निधि योजना के जरिये उनको कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकृति की मार से खराब हुई फसल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देकर किसानों का दूसरा हाथ थामने का प्रयास किया है. प्रदेश में बडे़ स्तर पर गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद भी शुरू करके किसानों को बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है.
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बीते दिनों ओलावृष्टि, अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कराई जा रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 4 लाख 92 हजार लाभार्थी किसानों को खरीफ 2019-20 में 558.40 करोड़ रुपये का भुगतान कराया गया है वही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी 2 करोड़ 4 लाख 30 हजार किसानों को 4080 करोड़ रुपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है जिसके तहत, गेहूं खरीद की कुल देय धनराशि 999 करोड़ 92 लाख 40 हजार रुपये के सापेक्ष 200 करोड़ 92 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान करते हुए 84,548 किसानों को लाभान्वित भी किया जा चुका है.