कोरोना से संक्रमित हुए रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन। ..
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने इस बारे में राष्ट्रपति पुतिन को भी सूचित कर दिया है। फिलहाल वह आइसोलेशन में रह रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, देश के पहले उप प्रधानमंत्री आंद्रे बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तिन का कामकाज देखेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह प्रमुख मसलों पर आंद्रे को सलाह मशविरा देते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मिखाइल का कोरोना टेस्ट कराया गया था जो गुरुवार को पॉजिटिव आया। 54 वर्षीय मिशुस्तिन जनवरी में प्रधानमंत्री चुने गए थे। वहीं एक वीडियो कॉल में राष्ट्रपति पुतिन ने उम्मीद जताई कि मिशुस्तिन रूसी अर्थव्यवस्था के लिए लिए जाने वाले फैसलों में भाग लेना जारी रखेंगे। मालूम हो कि रूस में प्रधानमंत्री ही अर्थव्यवस्था की देखरेख करता है। वह राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह होता है। रूस में इस समय लॉकडाउन का पांचवां हफ्ता चल रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन को अभी दो हफ्ते और बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि हालात अभी भी बेहद विकट हैं।
ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन को लेकर उनके पास नतीजे के कई विकल्प हैं। वह बहुत कुछ करेंगे… लेकिन देखने और जानने के लिए समय का इंतजार करना होगा। मालूम हो कि अमेरिका में अमेरिका में महामारी से 60 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 11 लाख से ज्यादा बीमार हैं।