LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशसाहित्य

CRPF के 12 और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव,कोरोना से 122 जवान संक्रमित

पुलिस के बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के भी कई जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को सीआरपीएफ के 12 जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 122 पहुंच गई है. जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.सभी सीआरपीएफ की एक ही बटालियन, 31 बटालियन के हैं. यह बटालियन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में तैनात है. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की 31 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना के कारण 28 अप्रैल को मौत हो गई थी. इकराम ने उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

कोरोना के अर्धसैनिक बल तक पहुंचने से हड़कंप मच गया. 55 साल के हुसैन के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया था. बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है.बता दें कोरोना संक्रमण से संक्रमित कुपवाड़ा में तैनात रहे 162वीं बटालियन के पैरामेडिकल स्टाफ के कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित थे, वह मयूर विहार स्थित सीआरपीएफ की यूनिट में क्वारंटाइन हुए थे। उनके संपर्क में आने से 31वीं बटालियन के जवानों में भी संक्रमण फैल गया। गत मंगलवार को ही बटालियन के एक एसआइ की कोरोना से मौत हुई थी, जबकि बृहस्पतिवार तक 52 जवान कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके थे। पूरी बटालियन को क्वारंटाइन किया हुआ है।

Related Articles

Back to top button