LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशविदेश

लोगों के बीच 20 दिन बाद पहुंचा तानाशाह किम जोंग फैक्ट्री का किया उद्घाटन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बीमार होने और मौत होने जैसी खबरों के बीच लोगों के सामने आ गए हैं. किम पूरे 20 दिन बाद सार्वजनिक रूप से जनता के सामने आए. उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा, किम जोंग शुक्रवार को लोगों के बीच पहुंचे और उसने बातचीत भी की. किम ने एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री का उद्घाटन किया और फीता काटा. इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी उनके साथ मौजूद थीं बतादे की इससे पहले किम को आखिरी बार 11 अप्रैल को राज्य मीडिया पर सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए देखा गया था. किम के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगना एक कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति के बाद शुरू हुईं. ये समारोह उनके दिवंगत दादा और राष्ट्र के संस्थापक कहे जाने वोल किम इल-सुंग की 108 वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुआ था.

पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट के बाद इस बारे में अटकलें बढ़ गईं, जिसमें एक अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए कहा था कि वॉशिंगटन ने खुफिया जानकारी में पाया कि किम जोंग-उन एक सर्जरी के बाद ‘गंभीर खतरे’ में थे. लेकिन, उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया संस्थान जैसे कि मुख्य रोडोंग सिनमुन अखबार और आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने किम जोंग-उन को राजनयिक पत्र भेजने और सम्मानित नागरिकों को उपहार देने जैसी नियमित खबरें प्रसारित की हैं उत्तर कोरिया के सबसे बड़े दुश्मन देश दक्षिण कोरिया किम जोंग को लेकर तमाम अटकलों को लगातार खारिज करता आ रहा है. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि इस बारे में कुछ असामान्य संकेत नहीं है कि उत्तर के नेता के साथ कुछ गलत हो सकता है. उनका मानना था कि किम जोंग वेन्सन के पूर्वी तट क्षेत्र में रह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button