लखनऊ में 3 नए पॉजिटिव केस के साथ 228 हुई कुल मरीजो की संख्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रेड जोन में है और यहां कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार सुबह 3 नए केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 228 हो गई है. बता दें लखनऊ के तोपखाना में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं गोमती नगर के खरगापुर में भी 1 केस पॉजिटिव मिला है. इससे पहले शुक्रवार रात डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया था कि लखनऊ में 7 नए पॉजिटिव केस मिले, जिसके बाद लखनऊ में कोरोना केसों की संख्या 225 हो गई है उन्होंने बताया कि आज लखनऊ में 3 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज किए गए सभी लोग स्वस्थ हैं, उन्हें अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. डीएम ने बताया कि लखनऊ में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होकर कुल 80 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में 144 पॉजिटिव लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक लखनऊ में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
आगरा 497, लखनऊ 225, गाजियाबाद 65, नोएडा 154, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर नगर 222, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 110, वाराणसी 61, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 16, मेरठ 105, बरेली 8, बुलंदशहर 51, बस्ती 25, हापुड़ 33, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 124, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 9, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 5, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 5, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर 23, अमरोहा 26, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 19, उन्नाव 2, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 5, गोंडा 2, मऊ 1, एटा 9, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 35, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 4, गोरखपुर 2, कानपुर देहात 1, सिद्धार्थ नगर 2, देवरिया 1 मरीज.