LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

प्रियंका चोपड़ा ने ग्रेटा थनबर्ग से मिलाया हाथ कमजोर बच्चों की करेगी मदद

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने दुनिया भर में कमजोर बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्वीडिश किशोरी कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग से हाथ मिलाया है. कमजोर बच्चों पर कोरोनावायरस के प्रभाव पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया अभिनेत्री ने ट्वीट किया, दुनिया भर में कमजोर बच्चों पर कोविड-19 के प्रभाव को देखना दिल तोड़ने वाला है. उन्हें अब भोजन की कमी, स्वास्थ्य प्रणालियों की कमी, हिंसा और शिक्षा के अभाव का सामना करना पड़ रहा है. हमें उन्हें सुरक्षित रखना है, यह हम पर है.उन्होंने एक लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, यूनिसेफ और ग्रेटा थनबर्ग के इस आवश्यक पहल में मेरा साथ दें, दान करें.

 

प्रियंका और उनके अमेरिकी पॉप गायक पति निक जोनास ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई पहलों का समर्थन किया है और दान भी दिया है.उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 35365 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1152 लोगों की मौत हुई है. 9065 लोग ठीक हुए हैं, जो कुल मामलों का करीब 25 प्रतिशत है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 25,148 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कुल 35,365 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं. कोरोना महामारी के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं. राज्य में 10498 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 459 लोगों की मौत हुई है. 1773 मरीज ठीक हुए हैं.

Related Articles

Back to top button