तैमूर के हेयर स्टाइलिस्ट बने पापा सैफ अली खान फोटो की शेयर
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के सभी सेलेब्रिटीज अपने घरों में समय बिता रहे हैं. इस दौरान हमेशा बिजी रहने वाले इन स्टार्स को अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त मिल रहा है, जिसे वो खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर भी अपने फैमिली टाइम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ जाती हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में सैफ अली खान और बेटे तैमूर की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. इस फोटो में सैफ अपने बेटे तैमूर के हेयर स्टाइलिस्ट बने नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो पर करीना का कैप्शन भी काफी मजेदार है.
करीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सैफ अली खान और तैमूर की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. इस फोटो में सैफ अली खान हाथ में कैंची लिए नजर आ रहे हैं, और उनके पास खड़े हैं तैमूर, दोनों शायद सामने किसी शीशे की तरफ देख रहे हैं. सैफ ने एक हाथ में कैंची तो दूसरे हाथ में तैमूर के बाल पकड़ रखे हैं. वहीं तैमूर भी बड़े आराम से पापा से हेयरकट ले रहे हैं. इस तस्वीर में सैफ थोड़े नर्वस दिख रहे हैं तो वहीं तैमूर कफी रिलैक्स्ड नजर आ रहे हैं इस फोटो के साथ करीना कपूर ने कैप्शन भी मजेदार दिया है. करीना ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हेयरकट चाहिए किसी को?’… इस फोटो में सैफ का अपने बेटे के लिए हेयर स्टाइलिश बनना और करीना का फोटो लेकर इस पर मजाक करना लोगों को इस फैमिली का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.