जैकलीन और यूलिया संग मिलकर गरीबों की मदद पर निकले सलमान
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने फार्म हाउस पर फंसे हुए हैं. लेकिन फार्म हाउस पर रहने के बाद भी सलमान खान लोगों की मदद करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसल, सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रक से खाने का सामान उतरवाकर लोगों में बांटते नजर आ रहे हैं. इस काम में सलमान खान का साथ उनके परिवार वाले भी बखूबी देते दिखाई दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि वीडियो में सलमान के साथ यूलिया वंतुर और जैकलीन फर्नांडीस भी साथ नजर आ रही हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान किसी की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने इससे पहले 25,000 मजदूरों की मदद की, साथ ही कई लोगों के घर खाद्य सामग्री के साथ-साथ जरूरी सामान भी पहुंचाए. वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यूं तो फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाली जा सकती है.