LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापारस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री योगी कर रहे है कैबिनेट बैठक पेट्रोल-डीजल व शराब पर नया टैक्‍स लगाने पर विचार

लॉकडाउन की वजह से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सूबे की योगी सरकार अब कुछ अहम फैसले लेने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ाने के साथ ही शराब की कीमतों को भी बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा लोगों को राहत देने के लिए भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस कैबिनेट बैठक में वे मंत्री ही शामिल होंगे, जिनके विभाग से जुड़े विषय बैठक का हिस्सा होंगे, बाकी मंत्री ऑनलाइन जुड़े रहेंगे.

यह बैठक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर है.सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार पेट्रोल की वैट दरों में दो रुपए और डीजल में एक रुपए की वृद्धि कर सकती है. हालांकि, वाणिज्य कर विभाग ने पेट्रोल पर 1.26 रुपए से 2.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.09 रुपए से 2.09 रुपए तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.बैठक में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए महामारी एक्ट में संशोधन सम्बन्धी अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है. इस संशोधन में अगर कोई भी किसी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ या पुलिसकर्मियों पर हमला करता है, तो उसे कठोर सजा देने का प्रावधान किया गया है.राजस्व के लिए अहम आबकारी विभाग द्वारा दिए गए सुझाव के तहत 30 से 40 फीसदी कोरोना टैक्स शराब पर लगाया जा सकता है. दिल्ली समेत कई राज्य ऐसा पहले ही कर चुके हैं. अगर कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगती है, तो यूपी में शराब 30 से 40 फ़ीसदी तक महंगी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button