LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

अब मिली कुछ राहत पुराने लखनऊ,एयरपोर्ट लिंक के फ्लाईओवर पर काम होगा शुरू

बतादे की करीब 45 दिन से बंद चल रहे पुराने लखनऊ और एयरपोर्ट लिंक के फ्लाईओवर पर काम शुरू हो सकता है। सेतु निगम ने यहां काम शुरू करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी है। वहीं काम शुरू करने के लिए तैयारियां भी साइट पर सेतु निगम ने तेज करा दी हैं, जिससे अनुमति मिलते ही गर्डर की कास्टिंग का काम तुरंत शुरू हो सके। सेतु निगम ने मुख्य परियोजना प्रबंधक संदीप गुप्ता का कहना है कि प्रोजेक्ट साइट पर मजदूर और जरूरी तकनीकी स्टाफ मौजूद है। ऐसे में यहां काम शुरू करने की संभावना है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरी उपाय भी हम कर रहे हैं। ऐसे में डीएम से केवल अनुमति प्लांट से कंक्रीट मिक्सर की गाड़ियां साइट तक आने देने की अनुमति की जरूरत है।

यह अनुमति एयरपोर्ट से शहीद पथ लिंक एलीवेटेड रोड, हैदरगंज से मीना बेकरी तक तीन लेन फ्लाईओवर और हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज के बीच तीन लेन फलाईओवर के लिए मांगी गई है। मुख्य परियोजना प्रबंधक का कहना है कि करीब दो महीने तक काम प्रभावित होने से करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान सेतु निगम को हो चुका है। सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि चरक चौराहा से विक्रम कॉटन मिल के बीच फ्लाईओवर का काम अभी शुरू नहीं होगा। इसकी वजह चौक के पास कोरोना संक्रमितों का मिलना है। इन प्रोजेक्ट पर चल रहा शहर में काम हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी एलीवेटेड फ्लाईओवर चरक चौराहा से विक्रम कॉटन मिल एलीवेटेड फ्लाईओवर हुसैनगंज से डीएवी कालेज एलीवेटेड फ्लाईओवर शहीद पथ से एयरपोर्ट को लिंक करने के लिए एलीवेटेड रोड

Related Articles

Back to top button